Gurupurnima 2022
पड़ाव स्थित अघोर पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह, संसथान देवस्थानम, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के पुनीत प्रांगन में लाखो भक्त जानो की उपस्थिति में गुरुपूर्णिमा महोत्सव हर्सौल्लास से गया !
अवसर सर्वप्रथम श्रीमति दामिनी उन्याल जी द्वारा सर्वेश्वरी ध्वजारोहण किया गया ! तत्पश्चात श्री अनिकेत त्रिवेदी द्वारा ” सफ़ल्योनि ” ग्रन्थ पाठ हुआ ! तद्प्रांत परमपूज्य बाबा गुरुपद संभव राम जी द्वारा अघोरेश्वर महाप्रभु के आसन का पूजन-आरती किया गया !
इस अवसर पर देश के कोने-कोने से आये लाखो स्राधालुयों ने परमपूज्य बाबा गुरुपद संभव राम जी का पूजन कर स्वम् को कृतार्थ किया ! दर्शन-पूजन का यह कार्यक्रम सुबह ७ बजे से प्रारंभ होकर दोपहर १ बजे तक अनवरत चलता रहा !
भीसड उमस और गर्मी के बावजूद शिस्य्गड़ गुरुदर्शन पूजन हेतु २ पंक्तियों में (महिला,पुरुष) पक्तिबद्ध होकर सव्निशासित तरीके से दर्शन लाभ किया !
सायकाल ५ बजे से गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्याछ्ता माननीय न्यायमूर्ति श्री रामचंद्र दीपक (अल्लाहाबाद उच्च न्यायलय ) ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में केरल के राज्यपाल श्री निखिल कुमार जी उपस्थित थे ! वरिस्थ अतिथि के रूप में श्री प्रेम प्रकाश जी ( पूर्व मंत्री उत्तर- प्रदेश सरकार ) एवम श्री विजय शाह (पूर्व मंत्री मध्य-प्रदेश सरकार ) भी उपस्थित थे !
इस अवसर में अपने आशीर्वचन में परमपूज्य बाबा गुरुपद संभव राम जी ने कहा कि ” धर्म तोड़ता नहीं अपितु जोड़ता है धर्म सबको एक रखता है ! आगे कहा कि ईश्वर द्वारा प्राण प्रतिष्ठित मानव की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है ! भारत महान देश था, आज भी हम लोग अपने ऋषियों महर्षियों संतो महात्माओ के बातों और उनकी वाणियों को छोड़ चुके हैं “